इस समझौते से रैपिडो की कंपनी ओनली को देशभर में 80,000 से ज्यादा रेस्तरां तक पहुंच मिल जाएगी। वहीं मैजिकपिन को कुछ क्षेत्रों में रैपिडो के डिलीवरी नेटवर्क का लाभ मिलेगा।
मोदी ने रविवार को कनाडा के अपने समकक्ष मार्क कार्नी, जापान के प्रधानमंत्री साने ताकाइची, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और जमैका तथा नीदरलैंड के अपने समकक्षों से मुलाकात की।
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-सितंबर अवधि में लगभग 15,587 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की, जबकि लोढ़ा डेवलपर्स ने 9,020 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां बेचीं.
इस समझौते से रैपिडो की कंपनी ओनली को देशभर में 80,000 से ज्यादा रेस्तरां तक पहुंच मिल जाएगी. वहीं मैजिकपिन को कुछ क्षेत्रों में रैपिडो के डिलीवरी नेटवर्क का लाभ मिलेगा.
बीएसई इंडेक्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने अपने सूचकांकों के पुनर्गठन के तहत इन बदलावों की घोषणा की है, जो 22 दिसंबर (सोमवार) को बाजार खुलते ही प्रभावी हो जाएंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस वर्ष के बजट भाषण में बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की मौजूदा 74 प्रतिशत सीमा को बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा था. यह प्रस्ताव नई पीढ़ी के वित्तीय क्षेत्र सुधारों का हिस्सा है.
G20 का लक्ष्य है कि वैश्विक रेमिटेंस सेवाएं तेज, सस्ती और ट्रांसपेरेंट हो. RBI की UPI TIPS कड़ी इसी लक्ष्य को आगे बढ़ाती है. इससे भारत की डिजिटल भुगतान व्यवस्था को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूती मिलेगी. पेरू भी अगले साल भारत जैसी रीयल टाइम पेमेंट सिस्टम शुरू करने की तैयारी कर रहा है, जिससे यह मॉडल वैश्विक स्तर पर अपनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा, ''निर्यात करने वाले उद्योगों के लिए ये संहिताएं लचीलापन, सरलीकरण और पूर्वानुमान उपलब्ध कराती हैं, जो वैश्विक बाजारों की अस्थिरता में प्रतिस्पर्धा करने और विदेशी अनुपालन मानकों को पूरा करने के लिए जरूरी है।''
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का दिसंबर माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 82 रुपये यानी 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,181 रुपये प्रति बैरल रह गया.
जिंदल ने कहा कि स्टेनलेस एकेडमी, सरकार के मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया से जुड़ी एक पहल है, जिंदल स्टेनलेस ने इस सेक्टर पर खास प्रोग्राम और सेशन के ज़रिए 60,000 से ज़्यादा MSME फैब्रिकेटर और इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को ट्रेन और एजुकेट किया है.