भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड को ऑनलाइन भुगतान ‘एग्रीगेटर’ के रूप में काम करने के लिए अगस्त में सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के कार्यकारी निदेशक तथा वाहन एवं कृषि क्षेत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश जेजुरिकर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ हम अभी कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करेंगे जब तक कि कच्चे माल की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि न हो।’’
रिजर्व बैंक नीतिगत रेपो दर पर अगले सप्ताह एक मुश्किल फैसला लेगा, लेकिन बैंक का अनुमान है कि अगर ब्याज दर में कटौती होती है, तो यह सिर्फ 0.25 प्रतिशत की मामूली कटौती होगी, जिसका मार्जिन पर विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय बैंक भुगतान संतुलन के आंकड़े मासिक आधार पर जारी करने पर भी विचार कर रहा है। वर्तमान में तिमाही आधार पर ये आंकड़ें जारी किए जाते हैं। वैश्विक व्यापार नीतियों में हो रहे व्यापक बदलाव के बीच उन्होंने यह बात कही।
उन्होंने व्यापार बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘निर्यात सकारात्मक दायरे में है. कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.’’
लार्ज कैप में निवेश से उथल-पुथल के समय में स्थिरता मिलती है और दीर्घकालिक अवधि में संपत्ति निर्माण में मदद मिलती है, जिससे यह किसी भी मुख्य पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा बनते हैं. इन कंपनियों की मजबूत फंडामेंटल ट्रैक रिकॉर्ड होती है, जो उन्हें मिड-कैप और स्मॉल-कैप्स की तुलना में कम उतार-चढ़ाव वाला बनाती है.
इस समझौते से रैपिडो की कंपनी ओनली को देशभर में 80,000 से ज्यादा रेस्तरां तक पहुंच मिल जाएगी। वहीं मैजिकपिन को कुछ क्षेत्रों में रैपिडो के डिलीवरी नेटवर्क का लाभ मिलेगा।